Patalpani Waterfall (पातालपानी झरना)

Patalpani Waterfall (पातालपानी झरना)


पातालपानी एक अनोखा और खूबसूरत झरना, जिसे प्रकृति ने पहाड़ों और वादियों से सजाया है | पातालपानी इन्दौर से लगभग 36 किमी. की दूरी पर हैं, जिसकी ऊचाई 300 फीट है, जो बारिश और सर्दियों के दिनों में इंदौर और उसके आस-पास के शहरों के सैलानियों के लिए अद्भुत और आकर्षण का केन्द्र बन जाता है

300 फीट की ऊंचाई से गिरते इस झरने के जल की ध्वनि इसे और अधिक आकर्षित बना देती है। बता दे कि एक तरफ जहां ये जलप्रपात खूबसूरत है तो वहीं दूसरी और बारिश के दिनों में उतना ज्यादा खतरनाक भी है। अक्सर पहाड़ो से अचानक पानी बढ़ जाने के कारण यहाँ कई हादसे हो चुके है, हालाँकि अब यहाँ सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए है। गर्मियों में यह झरना सुख जाता है, वही बारिश के दिनों में देखने लायक हो जाता है दूध की तरह गिरती इस झरने की धारा सबका मन मोह लेती है। इस झरने को देखने के लिए कई कपल भी दूर- दूर से आते है, और इन दिनों यहां सैलानियों का तांता भी लगा रहता है।
Patalpani Waterfall


उसी के साथ यहाँ गरमा-गरम भुट्टे और मिर्च के पकोड़े भी लोकप्रिय है। बता दे

पातालपानी तक पहुंचने के लिए रेल या स्वयं के साधन का सहारा लेना पड़ता है। जुलाई से अक्टूबर का समय पातालपानी घूमने के लिए सही समय माना जाता है और कुछ लोग यहाँ झरने की खूबसूरती और ऊंची वादियों का लुफ्त उठाने आते है तो कुछ लोग यहाँ ट्रैकिंग करने भी आते है, जिसके कारण भी यह स्थान बहुत प्रसिद्ध है|
Patalpani ViewPatalpani Waterfall

Comments